स्किन सेंसिटिव क्यों होती है | Skin Sensitive Kyu Hoti hai | Sensitive Skin Kya Hoti Hai,सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को हमेशा शिकायत रहती है, उनकी त्वचा पर कुछ भी सूट नहीं करता। कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से त्वचा में इरिटेशन या फिर जलन शुरू हो जाती है। यही नहीं आम त्वचा की तुलना में उन्हें अपनी स्किन का ख्याल खास तरीके से रखना पड़ता है। कई बार परेशानी फेस वॉश से ही शुरू हो जाती है।
People with sensitive skin always have a complaint, nothing suits their skin. Irritation or burning starts in the skin by using any product. Not only this, they have to take care of their skin in a special way as compared to normal skin. Sometimes the problem starts with the face wash itself.
#sensitiveskin #sensitiveskin #skinrashes